दिल्ली में कई और प्रतिबंध लगने की संभावना, DDMA की बैठक खत्म

नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,751 केस सामने आए हैं। इसी बीच 17 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू और नाईट कर्फ्यू लगाया है। लॉकडाउन के सवाल पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘सरकार नहीं चाहती कि लॉकडाउन लगे, लेकिन इसके लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। सरकार की कोशिश है कि कम से कम प्रतिबंध लगाए जाएं ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करनी पड़े।
इसके बावजूद सोमवार को डीडीसीए की बैठक के बाद कुछ और पाबंदियां लगाई गयी है, जैसे होटल में बैठकर खाना इत्यादि। हालांकि खाना आर्डर और टेक-अवे (घर ले जाकर खाना) की सुविधा जारी रहेंगी।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि जनसंपर्क अधिकारी और अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के लगभग 1000 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर बीएलके अस्पताल में रेस्पीरेटरी डिजीज के एचओडी डॉ संदीप नायर कहते हैं, ‘राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 8-9 दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली, मुंबई में लगभग 4-5 गुना अधिक मामले सामने आए हैं। जैसा अफ्रीका में हमने देखा कि मामले अचानक से बढ़ने के बाद घटने लगे वैसा ही भारत में देखने को मिलेगा।’