
फटाफट पढ़ें
- अय्यर ने पाकिस्तान को दोषी ठहराने पर सवाल उठाए
- 33 देशों ने पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया
- अमित शाह ने इसे निर्णायक जवाब बताया
- UN और अमेरिका ने चुप्पी साधी
- पहलगाम हमले में 26 की मौत, हमलावर पाकिस्तान से थे
Controversial Statement : पहलगाम आतंकी हमले पर मणिशंकर अय्यर के बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए न तो अमेरिका और न ही किसी अन्य बड़े देश ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 33 देशों में भेजे गए प्रतिनिधिमंडलों में से किसी ने भी पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को लेकर कुछ नहीं कहा, बस हम ही चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है.
अय्यर ने पाकिस्तान को दोषी ठहराने पर सवाल उठाए
मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘हम यह साबित नहीं कर पाए कि पहलगाम में आतंकी हमला करने वाली एजेंसी कौन थी. हम ही एकमात्र ऐसे हैं जो पाकिस्तान को दोषी ठहराते हैं, लेकिन कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता.
अमित शाह ने इसे निर्णायक जवाब बताया
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पहलगाम हमला लश्कर-ए-तैयबा द्वारा कराया गया था. मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी और फंडिंग भी वहीं से हुई थी. ऑपरेशन महादेव के दौरान जम्मू-कश्मीर के जंगलों में इन आतंकियों को मारा गया. गृह मंत्री अमित शाह ने इसे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जवाब बताया और कहा कि हमने सबूतों के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका उजागर की. वहीं मणिशंकर अय्यर के अनुसार किसी भी देश ने पाकिस्तान को खुले तौर पर दोषी नहीं ठहराया. UN और अमेरिका जैसे संस्थान चुप रहे. भारत कोई ठोस फॉरेंसिक या इंटेलिजेंस सबूत पेश नहीं कर सका.
ये आतंकी हमला देश को हिला देने वाला था
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश को हिला देने वाला था. यह हमला उस समय हुआ जब घाटी में पर्यटन सीजन चरम पर था. आतंकियों ने मैदान में समय बिता रहे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए.
लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया
सरकारी रिपोर्टों के मुताबिक, यह हमला पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकियों द्वारा किया गया था. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.
यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप