दलित-आदिवासियों के खिलाफ जातिगत अत्याचारों को दे रहे बढ़ावा, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर आरोप

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करते हैं वही जातिवादी मानसिकता बीजेपी शासित राज्यों में की जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। खरगे ने आरोप लगाया कि ये लोग दलितों और आदिवासियों के खिलाफ जातिगत अत्याचारों को बढ़ावा दे रहे हैं। खासकर उन राज्यों में जहां बीजेपी की सरकार है, जैसे मध्य प्रदेश, हरियाणा,ओडिशा, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश।

बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करते हैं और वही जातिवादी मानसिकता बीजेपी-शासित राज्यों में दोहराई जा रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार को संविधान विरोधी बताते हुए कहा कि मोदी शासन के तहत दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं।

घटनाओं में दो गुना वृद्धि

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘यह सच है कि मोदी सरकार के संविधान विरोधी शासन के तहत दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार हो रहे हैं। जो गरीब और वंचित हैं, वे ‘मनुवाद’ का शिकार हो रहे हैं। हर घंटे दलित-आदिवासी महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और एनसीआरबी के मुताबिक, साल 2014 के बाद इन घटनाओं में दो गुना वृद्धि हुई है।

जातिगत अत्याचारों का हवाला दिया

मल्लिकार्जुन खरगे ने जातिगत अत्याचारों के कुछ उदाहरणों का हवाला दिया, जिनमें मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत, ओडिशा के बालासोर में एक आदिवासी महिला को पेड़ से बांधकर पीटने की घटना, हरियाणा के भिवानी में एक दलित छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की घटना, महाराष्ट्र के पालघर में एक आदिवासी महिला की मौत और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन दलित परिवारों को जातिगत हमलों के कारण पलायन करने के मामले शामिल हैं।

खरगे ने यह भी कहा कि कांग्रेस 140 करोड़ भारतीयों के संविधानिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने देगी। कांग्रेस बीजेपी-आरएसएस की संविधान विरोधी सोच के खिलाफ लगातार संघर्ष करती रहेगी

यह भी पढ़ें : हम पूरी स्पष्टता के साथ कह सकते हैं, विमान को रूस ने मार गिराया था : राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *