Mahoba: पत्थर खदान में हुआ बड़ा हादसा…डंपर गिरने से…एक मजदूर की मौत..दो धायल…

Mahoba: महोबा के पहाड़ खदान में खनन के दौरान ऊंचाई से गिरा एक डंपर हादसे का कारण बन गया। डंपर की चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डंपर चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहाड़ खदान में हादसा होते देख अन्य मजदूरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां डंपर में दबे दो लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक के शव को बाहर निकाल कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डहर्रा गांव का है। जहां पर संचालित तीन नंबर पहाड़ में दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। बताया जाता है कि कबरई के विशाल नगर मोहल्ले का 32 वर्षीय मजदूर गजराज पहाड़ खदान में बिना सेफ्टी किट पहनें ड्रिल मशीन से होल करने का काम कर रहा था। अचानक पहाड़ खदान की ऊंचाई से एक डंफर खदान में गिर गया। डंपर के नीचे मजदूर गजराज के दब जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बताया जाता है कि डंपर चालक मध्य प्रदेश का चंदवारा निवासी 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं अन्य मजदूर भी डंपर की चपेट में आए हैं। जिसका नाम वरदानी पुत्र मैकू बताया जा रहा है। हादसे के बाद आसपास की अन्य खदानों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अन्य मजदूर बचाव के लिए घटनास्थल पर दौड़ पड़े और तत्काल हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर डंपर में दबे चालक राजकुमार और मजदूर वरदानी को निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल में इकट्ठा हो गए, जहां सभी में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ डंपर की चपेट में आए 32 वर्षीय मजदूर गजराज की मौत से उनके परिवारों में मातम है।
पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही
दरअसल नौखेलाल साथी मजदूर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि हादसे के बाद गंभीर घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया और एक मजदूर की मौत होने पर शव को मोर्चरी हाउस में रखा गया है। इस दर्दनाक हादसे में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप