महाराष्ट्र में फिर सजेगा जनता दरबार, अजित पवार ने अपने मंत्रियों को दिए निर्देश

Maharashtra
Maharashtra : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया। अजित पवार ने अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी पार्टी एनसीपी के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे जनता दरबार लगा के लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान निकालें। मंत्रियों को हर मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जनता से सीधे रूबरू होने को कहा गया है।
जनता दरबार आयोजित करेंगे
एनसीपी के प्रदेश कार्यालय में यह जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इस दरबार में तय किया गया है कि किस दिन कौन से मंत्री जनता दरबार लगाएंगे जैसे हर हफ्ते मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे और मकरंद पाटील जनता दरबार लगाएंगे। बुधवार को हसन मुश्रीफ, बाबासाहेब पाटील, माणिकराव कोकाटे, नरहरी झिरवाल और अदिति तटकरे जनता दरबार आयोजित करेंगे।
मंत्रियों की तरफ से किया जाएगा
वहीं, बृहस्पतिवार को इंद्रनील नाईक और हसन मुश्रीफ ये मंत्री जनता दरबार का आयोजन करेंगे। इस जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम पार्टी के मंत्रियों की तरफ से किया जाएगा अजित पवार अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती में जनता दरबार का आयोजन करते रहे हैं।
काम की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए
डिप्टी सीएम अजित पवार शनिवार सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती पहुंचे और उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। अजित पवार ने जानकारी दी कि एमआईडीसी हॉस्टल, बारामती तालुक पुलिस स्टेशन, सड़क निर्माण के कार्य की समीक्षा की अधिकारियों से काम को लेकर जानकारी ली। अजित पवार ने कहा कि मैंने सुझाव दिया कि काम की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने हाल ही में वादा किया था कि उनके जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला परिषद स्कूल उच्च गुणवत्ता की होगी। एनसीपी के कोटे से नौ मंत्रियों ने 15 दिसंबर को शपथ ली थी अजित पवार लगातार छठी बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने हैं। उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 41 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप