
Maharashtra : महाराष्ट्र के लिए कल का दिन अहम है। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के तौर पर तो वहीं एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। सबसे बड़ी बात है कि अजित पवार को महायुति की सरकार में कौन सा पद मिलेगा?
महाराष्ट्र में कल यानी पांच दिसंबर का दिन खास रहेगा क्योंकि महायुति गठबंधन को मिली जीत के बाद अब महाराष्ट्र के सीएम का शपथ ग्रहण होगा। साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं और उनका भी शपथ ग्रहण कल ही होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस शपथ ले सकते हैं और उन के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि अजित पवार को भी उप-मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है और ये तीनों नेता कल ही शपथ ले सकते हैं।
प्रमुख नेताओं का ही शपथ ग्रहण
मिली जानकारी के अनुसार कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का ही शपथ ग्रहण होगा। उससे पहले आज महायुति की बैठक भी होने वाली है जिसमें देवेंद्र फडणवीस के सीएम के नाम पर और एकनाथ शिंदे, अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत किया जा सकता है। इस तरह से महाराष्ट्र में पहले की ही तरह एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री होंगे।
मैं जांच के लिए आया हूं
इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे नियमित जांच के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल से अपने आधिकारिक आवास वर्षा के लिए रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं जांच के लिए आया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है, अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि शिंदे को गले में तकलीफ है। डॉक्टर ने बताया, मुख्यमंत्री को बुखार और संक्रमण था, जिससे कमजोरी हो गई थी। एहतियात के तौर पर उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया।
शिंदे के अस्पताल से लौटने के कुछ घंटे बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’पहुंचे। पिछले सप्ताह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप