CM योगी बोले – ‘महाकुंभ का संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश, अगर भारत सुरक्षित रहेगा, तभी…’

MAHA KUMBH MELA : सीएम योगी प्रयागराज में हैं। ऐसे में सीएम योगी ने शनिवार को अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार करते हैं कि ये सदी भारत की सदी है, भारत की सदी का मतलब हर एक क्षेत्र में भारत को विकास की बुलंदियों को छूना है। सबका लक्ष्य सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करने की होनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि आप एकता पर ध्यान दीजिए। भारत समृद्धि की नई ऊंचाई को प्राप्त कर लेगा। आप बांटने वाली ताकतों से सावधान रहिए। भारत अपनी समृद्धि और पहचान पूरे विश्व में बना लेगा। कुंभ का संदेश ऐसा होना चाहिए- हम जाति के नाम पर नहीं बंटेंगे। क्षेत्र और भाषा के नाम पर नहीं बंटेंगे। सबका लक्ष्य सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करने की होनी चाहिए। गुलामी के कालखंड में संतों ने सनातन की रक्षा के लिए काम किया। आज भी आप कर सकते हैं।
‘दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें’
सीएम योगी ने कहा कि ये हम सबका सौभाग्य है कि इस महाकुंभ के आयोजक के साथ हमें साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी बार-बार करते हैं कि ये सदी भारत की सदी है, भारत की सदी का मतलब हर एक क्षेत्र में भारत को विकास की बुलंदियों को छूना है, लेकिन हर एक क्षेत्र में कोई देश उन बुलंदियों को तब छुएगा, जब उस देश के उस क्षेत्र से जुड़े हुए प्रतिनिधि अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में वो राजनीतिक क्षेत्र में अपना काम कर रहे हैं, सेना सीमा पर अपना काम कर रही है. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हर कोई अपना-अपना काम कर रहा है, धार्मिक जगत से जुड़े पूज्य संतों का दायित्व भी तो यही बनता है और वो यहीं कर रहे हैं। भारत की सनातक धर्म की संस्कृति दुनिया के दम पर पहुंची तलवार के दम पर नहीं अपने सद्भाव के दम पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप