Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

CM योगी पहुंचे महाकुंभ, भगदड़ पर बोले – ‘संतों ने रक्षक की भूमिका निभाई’

Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी महाकुंभ पहुंचे। सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण किया और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि हमारे सामने आई चुनौती (भगदड़ की घटना) का धैर्यपूर्वक सामना किया। कुछ महान आत्माएं उस दुर्घटना का शिकार हुईं।

सीएम योगी ने कहा कि मैं उन संतों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर हमारे सामने आई चुनौती भगदड़ की घटना का धैर्यपूर्वक सामना किया। कुछ महान आत्माएं उस दुर्घटना का शिकार हुईं, लेकिन उस स्थिति में हमारे संतों ने रक्षक की भूमिका निभाई और धैर्य और साहस के साथ उस चुनौती पर विजय प्राप्त की। सनातन धर्म का विरोध करने वाले यह उम्मीद कर रहे थे कि हमारे संतों का धैर्य जवाब दे जाएगा और उपहास का पात्र बनने की कोशिश कर रहे थे।

‘गुमराह और षड्यंत्र’

उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों से सावधान रहना होगा, जो इन पूज्य संतों के मार्गदर्शन में सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों के साथ आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म के खिलाफ लगातार गुमराह और षड्यंत्र कर रहे हैं, जब तक हमारे संतों का सम्मान है, तब तक कोई भी सनातन धर्म को नुकसान नहीं पहुंचा सकता हूं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री द्वारा फिरोजपुर-फाजिल्का सड़क पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button