Video: पीएम मोदी का भाषण सुनते-सुनते सो गए MP के दो मंत्री, नींद खुली तो पीटने लगे ताली

Madhya Pradesh Cabinet Minister Video: Two MP ministers fell asleep while listening to PM Modi's speech, when they woke up they started clapping

Madhya Pradesh Cabinet Minister Video: Two MP ministers fell asleep while listening to PM Modi's speech, when they woke up they started clapping

Share

Madhya Pradesh Cabinet Minister : मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री और अधिकारी पीएम मोदी का भाषण सुनते सुनते सोते दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में सोते मंत्रियों का वीडियो शेयर कर विरोधी नेता अब भाजपा पर हमला कर रहे हैं। वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारंभ कर वर्चुअली लोगों को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी लोगों से बातचीत करने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे, इसी दौरान मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्री झपकी ले रहे थे।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विजय शाह इस तरह नींद में हैं कि वह चाहकर भी अपनी आखें खुली नहीं रख पा रहे। बीच जब कुछ लोगों ने पीएम मोदी की किसी बात पर ताली बजाई तो मंत्रियों की नींद टूटी और उन्होंने ताली बजानी शुरू कर दी और फिर सो गए ।

देखिए वीडियो 

यह भी पढ़ें-http://*100 साल बाद Holi के अवसर पर चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं रहें सावधान!*

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप