Loksabha Election 2024: मां से किया वादा पवन सिंह करेंगे पूरा, शत्रुघ्न सिन्हा के सामने लड़ेंगे चुनाव

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024

Share

Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा की उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बुधवार को अपने फैसले से यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी जानकारी उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए दी।

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

पवन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मैं लोगों और अपनी मां से किया वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैं आपका आशीर्वाद और सहयोग चाहता हूं. जय माता दी.”

पहली लिस्ट में नाम आते ही कर दिया था मना

दरअसल भाजपा द्वारा घोषित 195 उम्मीदवारों की पहली सूची में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था, जिसके बाद उन्होने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। टिकट मिलने के बाद पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

वर्तमान में शत्रुघ्न सिन्हा हैं सांसद

आपको बता दें कि इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में अभिनेता और राजनेता तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा कर रहे हैं। वर्तमान में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से सांसद हैं और वह 2024 के लोकसभा चुनाव में उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़े- http://CSK Captain after MS Dhoni: कौन होगा धोनी का उत्तराध‍िकारी? CSK कर रही नए कप्तान को चुनने की तैयारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर