 
Lok Sabha : अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत अन्य मुद्दों को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी दी है।
संसद के शीतकालीन सत्र के 7 वे दिन यानी मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी दी कि अगर स्थगन के कारण सदन की कार्यवाही ऐसी ही बाधित होती रही तो शनिवार और रविवार को भी सदन बुलाया जाएगा।
चर्चा के लिए तारीखों की घोषणा
सरकार और विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद में एक सप्ताह से चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा में संविधान के 75वें वर्ष को अपनाने के अवसर पर चर्चा के लिए तारीखों की घोषणा की गई थी।
निचले सदन लोकसभा 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करेगा, जबकि उच्च सदन राज्यसभा 16 और 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करेगा। प्रश्नकाल के तुरंत बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘शनिवार यानी 14 दिसंबर को सदन की बैठक सुबह 11 बजे होगी। यदि आप स्थगन जारी रखते हैं, तो जितने दिन इसे स्थगित किया गया है, आपको शनिवार और रविवार को भी कार्यवाही में शामिल होना होगा।
कार्यवाही नहीं चल सकी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह भी टिप्पणी की कि उन्होंने आज किसी भी स्थगन नोटिस की सूचना देने की अनुमति नहीं दी है। अदाणी विवाद, यूपी के संभल में हाल की हिंसा और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के वजह से पिछले सप्ताह लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी है।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब सरकार एड्स प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध : डॉ बलबीर सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









