Lok Sabha Election 2024: चुनाव में महिलाओं के मंगलसूत्र को लेकर पीएम द्वारा दिए गए बयान पर डिंपल यादव का बयान सामने आया है। डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, कोई सबसे बड़ी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता कह रहे हैं वो भी केवल वोटो के लिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर आप आंकलन करेंगे तो पिछले 10 सालों में जो वादे किए गए हैं, यह सरकार पूरी नहीं कर पाई है और मैं समझती है कि आज लोग त्राहि त्राहि मचा रहे हैं। जो जमीन पर लोग हैं वह दुखी हैं, प्रताड़ित महसूस कर रही है अपने आप आपको और मैं समझती हूं कि इनकी सारी बातें झुटी साबित हुई है।
पुलवामा में शहीद हुए उनकी पत्नियों के मंगलसूत्र पर पर उठाए गए सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं हमारे जो लेफ्टिनेंट गवर्नर थे। मलिक साहब उन्होंने खुद सरकार से कहा था। कि जवानों के लिए आप एयरक्राफ्ट दीजिए क्योंकि भारी संख्या में जवानों को शिफ्ट करना है। कभी भी आजादी के बाद ऐसा नहीं हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में जवानों को शिफ्ट किया जाए, एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगातार मांग करी गई थी। लेकिन यह सरकार ने इस मांग को नहीं मानते हुए सभी जवानों को बाय रोड भेजा, जो कभी इतनी बड़ी संख्या में पलाटून है कभी मूव नही करती है, टुकड़ियों में मूव करना होता है। लेकिन इस सरकार ने किसी भी बात का ध्यान न लेते हुए इस घटना का जो अंजाम हुआ है हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिए।
फर्स्ट फेज की वोटिंग पर डिंपल यादव का बयान
समाजवादी पार्टी बहुत बढ़िया परफॉर्म कर रही है। गठबंधन भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। पूरे देश में जो रीजनल पार्टी है मैं समझती हूं की मजबूती के साथ भाजपा से जीत रही है।
रिपोर्ट- विकास तिवारी, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









