 
Lok Sabha Election 2024: बिजनौर के नगीना हिंदू इंटर कॉलेज में पहुंचे बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिलेभर से जन सैलाब उमड़ा। आकाश आनंद ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर व भाजपा तथा सपा पर जमकर निशाना साधा और आकाश आनंद विपक्षी दलों के नेताओं पर खूब भड़के।

दरअसल बिजनौर के नगीना हिंदू इंटर कॉलेज में आज बसपा के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल के हक़ में वोट की अपील करने के लिए मायावती के भतीजे व बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पहुंचे। कार्यक्रम में आकाश आनंद के पहुंचते ही बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मायावती के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की आकाश आनंद ने जमकर सराहना की।

कार्यक्रम में आकाश आनंद ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बहुजन समाज का वोट खराब करने का आरोप लगाया है। नगीना लोकसभा से घोषित बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल को जीताने के लिए आकाश आनंद ने मायावती कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना की। आकाश आनंद ने कहा कि बसपा का नगीना लोकसभा से प्रत्याशी सुरेंद्र पाल किसी से कमजोर नहीं है। वह हर एक दलित व गरीब पिछले लोगों के लिए साथ खड़े होकर लोकसभा में विकास कार्य करेंगे। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए नहटौर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी प्रिया सिंह पर बसपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – ताबिश मिर्जा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: हमेशा बड़े विजन के साथ किया काम, अखिलेश बोले- सपा के कार्य देश और जनता के आ रहे काम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









