Mercedes Benz 300 SLR बनी दुनिया की सबसे महंगी कार, जानें क्यों इसे म्यूजियम में रखा जाएगा?

Share

World Most Expensive Car: दुनिया में लग्जरी कारों की बात करे तो एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। विश्वभर में मौजूद कार कंपनियों में से एक Mercedes(मर्सिडीज) की कारें काफी  ज्यादा महंगी होती है। लेकिन अब बता दें मर्सिडीज की एक कार Mercedes Benz 300 SLR दुनिया की सबसे महंगी कार बन गई हैं।

मर्सिडीज की रेसिंग कार Mercedes Benz 300 SLR को हाल ही में हुई एक नीलामी में 1105 करोड़ रुपए में बिक गई है। बता दें साल 1955 में मर्सिडीज बेंज 300 SLR को बनाया गया था। इसके साथ ही Mercedes Benz की इस कार ने साल 1962 में बनी Ferrari 250 GTOs  को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें Ferrari GTOs  को साल 2018 में 375 करोड़ रुपये में बेचा गया था।

Mercedes Benz 300 SLR की खासियत

दुनियाभर में रेसिंग कार के लिए प्रसिद्ध Mercedes Benz 300 SLR को Mona Lisa Of Cars (मोनालिसा) के नाम से भी जाना जाता है। इसे एक रेसिंग कार के रूप में बनाया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1960 के बाद से इस कार को रेसिंग के लिए बंद कर दिया गया था। इस कार में 3 लीटर का इंजन दिया गया हैं।  अगर इसकी क्षमता की बात करें तो ये 302 PS की है।  इस कार की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घण्टे की है।

आखिर क्यों इस कार को म्यूजियम में रखा जाएगा?

दुनिया भर में विंटेज कारों का जलवा भी है उसी के साथ केई मशहूर कंपनिया भी इस कार की नीलामी में शामिल हुए थे। हालांकि जानकारी के मुताबिक इस कार की नीलामी को गुप्त रखा गया था। बता दें इस कार की नीलामी में केवल उन्हीं लोगों को बुलाया गया जो दुनियाभर में अपने कार कलेक्शन और आर्ट की खरीदारी के लिए मशहूर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को अमेरिका के एक बिजनेसमैन ने खरीदा है। बता दें इस कार के लिए इतना पैसा खर्च करने के बाद भी इस कार को घर नहीं ले जा सकते है। इस कार को डील के मुताबिक कभी कभार चलाने की इजाजत मिलेगी और इसे एक म्यूजियम में रखा जाएगा।