Delhi NCRबड़ी ख़बरराष्ट्रीयवायरलस्वास्थ्य

डॉक्टर्स की मांगों पर केंद्र की सकारात्मक प्रतिक्रिया, कहा… ‘सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर बनाएंगे समिति’

Kolkata Rape Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. आज आईएमए के डॉक्टर्स ने इस मुद्दे पर पूरे देश में प्रदर्शन किया. वहीं फोर्डा और अन्य संगठन भी साथ रहे. अब इस मामले में आईएमए द्वारा उठाई गई मांगों पर केंद्र सरकार की ओर से एक सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है. केंद्र ने कहा कि वो सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर समिति बनाएगी.

डॉक्टर्स से की यह अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में आश्वासन दिया है. वहीं सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स से अपील की है कि वो ड्यूटी पर वापस जाएं. इस मामले में FORDA का कहना है कि वो प्रतिनिधियों से बात करके इस संबंध में फैसला लेंगे.

संगठन के प्रतिनिधियों ने की थी मुलाकात

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं. इस दौरान डॉक्टर्स की मांगे सुनने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया.

केंद्रीय मंत्रालय ने ध्यान से सुनीं मांगे

कहा गया कि फोर्डा, आईएमए और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशनों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं के मद्देनजर, मंत्रालय ने उन्हें स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे सभी संभावित उपायों का सुझाव देने के लिए एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया। राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मंत्रालय ने व्यापक जनहित में और डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंदोलनकारी डॉक्टरों से अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करने का अनुरोध किया

यह भी पढ़ें : Haryana : ई-मेल में Ambience Mall को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button