Other Statesबड़ी ख़बर

Kolkata Doctor : हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के दिए आदेश, कहा – ‘संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर भेजिए’

Kolkata Doctor : कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर पर जांच के आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौप दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने सरकार से कहा कि संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर भेजिए। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो हमें ऑर्डर पास करना पड़ेगा। हाईकोर्ट ने यह भी सवाल किया कि प्रिंसिपल की तरफ से कोई शिकायत क्यों नहीं दी गई?

आपको बता दें कि एफआईएमए ने 13 अगस्त को हड़ताल ऐलान किया। हाईकोर्ट ने कहा कि जांच में कुछ मिसिंग है। जब डॉ. संदीप घोष ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दिया था, तो उन्हें इस्तीफे के तुरंत बाद दूसरे मेडिकल कॉलेज में कैसे नियुक्त किया जा सकता है? उनसे सबसे पहले पूछताछ होनी चाहिए थी, जबकि ऐसा नहीं हुआ।

अगर आप कुछ नहीं करेंगे : हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने सरकार से कहा कि संदीप घोष को लंबी छुट्टी पर भेजिए। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो हमें ऑर्डर पास करना पड़ेगा। उन्हें डॉक्टर की मौत से ज्यादा असर नहीं पड़ा है। उन्हें घर पर रहना चाहिए, कहीं काम करने की जरूरत नहीं है, जब एक छात्र की मौत हुई थी, तो फिर उस मामले में प्रिंसिपल की तरफ से कोई शिकायत क्यों नहीं दी गई? यह संदेह को पैदा करता है।

Rajasthan: राजस्थान के कई जिले बाढ़ से प्रभावित, पिछले दो दिनों में 22 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button