अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल के समर्थन में की नारेबाजी

America: खालिस्तान समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। भारत में फरार चल रहे अलगाववादी अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें आ चुकी हैं। पुलिस से बचने के लिए वह कई तरह के हथकंडे अपना रहा है। इसी बीच उसके समर्थन में भी कुछ लोग आ रहे हैं। जैसे अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बड़ी संख्या में खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तानी झंडे लहराए
मिली जानकारी के मुताबिक,अमृतपाल सिंह के समर्थन में निकली यह यात्रा रिचमंड हिल में बाबा माखन शाह लुबाना सिख सेंटर होते हुए मैनहट्टन शहर के मध्य में टाइम्स स्क्वायर पर समाप्त हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तानी झंडे लहराए, साथ ही उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनपर अमृतपाल सिंह की तस्वीर बनी हुई थी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने हिस्सा लिया।
तख्तियों पर लिखा था, ‘फ्री अमृतपाल सिंह’
इस प्रोटेस्ट की कई वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि कारों पर खालिस्तानी झंडे लगे, प्रदर्शनकारी तेज़ संगीत और हार्न बजा रैली निकाल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में जो तख्तियां थीं उस पर लिखा था, ‘फ्री अमृतपाल सिंह’। इतना ही नहीं, टाइम्स स्क्वायर पर एक ‘बिलबोर्ड’ पर सिंह की तस्वीर प्रदर्शित की गई। बता दें कि अमृतपाल बीते18 मार्च से फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है। उसके कई साथी गिरफ्त में आ चुके हैं लेकिन वो अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है।
पुलिस ने चस्पा किया पोस्टर
भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर उधमसिंह नगर और नेपाल से लगी सीमा पर पोस्टर चस्पा कर उसकी तलाश कर रही है। साथ ही 9 राज्यों की पुलिस उसको लेकर तलाश कर रही है। वो लगातार वेश बदलकर एक जगह से दूसरी जगह घूम रहा है। सीसीटीवी में उसके होने की पुष्टि भी हुई लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। अमृतपाल लगातार कई दिनों से पुलिस को इसी तरह चकमा दे रहा है।
ये भी पढ़े: अमेरिकी गुरुद्वारे में गोलीबारी के दौरान 2 गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घृणा अपराध से इंकार किया