
Kerala: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन ने भारी तबाही हुई है. राज्य के वायनाड जिले में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 100 से अधिक लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है, लोगों को बचाने के लिए रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा है.
भूस्खलन से 5 लोगों की हुई मौत
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन की चपेट में आने से चूरलमाला शहर में एक बच्चे समेत 4 लोगों, जबकि थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक साल के बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं.
वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी.
Kerala: सीएमओ से दिए निर्देश
केरल सीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई कि वायनाड चूरलमाला में बचाव अभियान में अग्निशमन एवं बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के 250 सदस्य शामिल हैं। एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें- PUNJAB : नकली कीटनाशकों पर कृषि विभाग ने कसा शिकंजा, मंत्री गुरमीत सिंह ने दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप