Manish Sisodia Resigns: ‘सिसोदिया को निपटाने की फिराक में थे केजरीवाल’ कांग्रेस नेता का चौकाने वाला ट्विट

राजधानी दिल्ली के सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, आप नेता मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाले के मामले में रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। बीते कल सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी। एक ट्वीट कांग्रेस की तरफ से भी किया गया, जिसने सबको हैरान कर दिया।
‘सिसोदिया को निपटाने की फिराक में थे केजरीवाल’
सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने आप मुखिया केजरीवाल पर हमला बोला। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल सिसौदिया को बहुत पहले से ही निपटाने की फ़िराक़ में थे, पर कुछ यूँ भ्रष्टाचार में फंसा कर निपटाएगें सोचा नहीं था’। #MeriDelhi #AAP के ठग। एक बात तो साफ है सिसोदिया के इस्तीफे को स्वीकार करने से सीएम केजरीवाल की भी मुश्किलें बढ़ रही है।
‘आप के महा ठग का दरबार’
लांबा ने सिसोदिया के इस्तीफे पर आप को घेरते हुए लिखा ‘अब #AAP के “महा ठग” के दरबार में जो ज़्यादा बोली लगायेगा – वहीं खाली हुए मंत्री पद पायेगा। दिल्ली के विधायक धरना – प्रदर्शन छोड़ – मंत्री पद पाने की दौड़ और होड़ में हुए शामिल।’
दो कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
पिछले 8 महीनों से हवाला केस के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में रहे मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने कल शाम अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने दोनों कैबिनेट मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके बाद आप नेताओं की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों के इस्तीफा देने की वजह को बताया गया। आप सांसद संजय सिंह ने कहा ‘यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि मंत्रिमंडल के विभाग काफी ज्यादा थे और काम बाधित ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया।‘
आप विधायक सौरव भारद्वाज ने भी यही कहा कि ‘दिल्ली के काम ना रुके, दिल्ली वालों को परेशानी ना हो इसलिए दोनों मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं।‘
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में आना उचित नहीं, CJI ने कहा निचली अदालत से लें बेल