दिल्ली में कांवड़ियों के लिए 200 शिविर लगाएगी केजरीवाल सरकार, शिवभक्तों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

Share

सावन के पवित्र माह के साथ-साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। शिवभक्त 4 जुलाई से अपने आराध्य महादेव की भक्ति के लिए कांवड़ यात्रा के लिए निकल गए हैं। शिवभक्तों को शिविरों में बेहतर सुविधा देने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तैयारियों में जुट गई है। आपको बता दें कि इस बार राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों के लिए 200 शिविर लगाए जा रहे हैं।

पिछले साल की तुलना में इस बार दिल्ली में 24 ज्यादा शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन शिविरों में शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका भी खासा ध्यान रखा जा रहा है।

आपको बता दें कि कांवड़ियों के दिल्ली आने-जाने के लिए तीन रास्ते पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और शाहदरा जिले हैं। इन जगहों पर करीब 85 शिविर लगाए जा रहे हैं। ताकि शिवभक्तों को कोई दिक्कत न हो।

आतिशी ने दी जानकारी

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कांवड़ शिविरों में भक्तों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कांवड़ियों के लिए शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, शौचालय, फर्नीचर, पानी समेत मेडिकल जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

आतिशी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की सुविधाओं के लिए, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार लगभग 200 कांवड़ शिविर लगा रही है। इन शिविरों को लगाने के लिए तेजी से तैयारियाँ हो रही है, जहां कांवड़ियों के लिए तमाम सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएगी। महादेव के भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पॉश इलाके में धंस गई सड़क, बन गया कई फुट गहरा गड्ढा