
नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनों में लगाने से जल्द ही मुक्ति मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में आज आयोजित बैठक में दिल्ली कैबिनेट ने स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए 139.80 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। साथ ही, कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का कांट्रैक्ट एनईसी कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को देने का निर्णय लिया है।
पूरा सिस्टम डिजिटल और क्लाउड आधारित होगा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी अस्पतालों को एक प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है, जिससे लोगों को अस्पताल में खाली बेड, दवा, स्टाफ और वेंटिलेटर आदि की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में मिल जाएगी। लोग फोन पर ही डॉक्टर से मिलने का समय ले सकेंगे और उन्हें अस्पताल में लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएम ने कहा कि आज दिल्ली कैबिनेट ने एचआईएमएस प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए एक कंपनी को कांट्रैक्ट दे दिया है और इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
एचआईएमएस प्रोजेक्ट के लिए 139 करोड़ 80 लाख 24 हजार 436 रुपए मंजूर
दिल्ली सचिवालय में आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हेल्थ इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) को लेकर कैबिनेट ने अहम निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के सभी अस्पतालों को एक साथ जोड़ा जा रहा है। सभी अस्पतालों को एक प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है और एक पोर्टल बनाया जा रहा है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा