
दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने का केजरीवाल कैबिनेट में कद बढ़ गया है। आपको बता दें कि आतिशी को सेवाओं और सतर्कता विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को विजिलेंस और सर्विसेज विभाग की कमान सौंपने के लिए फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेज दी है।
यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दिल्ली सेवा बिल के पास होने के बाद लिया गया। यह बिल पहले 3 अगस्त को लोकसभा में और सोमवार (7 अगस्त) को राज्यसभा में पास हुआ, जिसके बाद केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल किया गया। बता दें कि यह दोनों विभाग अबी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास हैं। इस फेरबदल के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार में सबसे ज्यादा विभागों की कमान आतिशी के पास होगी। अब आतिशी के पास कुल 14 विभागों की कमान हो जाएगी। अभी फाइल स्वीकृति के लिए दिल्ली के एलजी के पास भेजी गई है। उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद औपचारिक तौर पर आतिशी की
आतिशी के पास 14 विभाग
- शिक्षा
 - ऊर्जा
 - पर्यटन
 - फाइनेंस
 - पीडब्लयूडी
 - आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेज
 - महिला एवं बाल विकास
 - प्लानिंग
 - रेवेन्यू
 - सर्विस
 - विजिलेंस
 - उच्च शिक्षा
 - ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन
 - पब्लिक रिलेशन
 









