Other Statesबड़ी ख़बरराज्य

Karnataka: शिवमोगा में सावरकर-टीपू सुल्तान के पोस्टर पर विवाद, अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, धारा 144 लागू

Shivamogga violence: बीते सोमवार को कर्नाटक के शिवमोगा शहर में दो गुटों के बीच वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर झड़प हो गई। ये मामला इतना बढ़ गया कि इलाके में धारा 144 लागू करनी पड़ी। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

शिवमोगा में सावरकर-टीपू सुल्तान के पोस्टर पर विवाद

बता दें कि 15 अगस्त को शिवमोगा में दो गुटों में झड़प हो गई। यहां के अमीर अहमद सर्कल में हिंदू संगठन के लोगों ने वीर सावरकर का पोस्टर लगाया था। इसके बाद टीपू सुल्तान सेना ने विरोध किया और अपना झंडा लेकर पहुंच गए। इन्होंने टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने की कोशिश की। इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। अधिकारियों ने फिलहाल उस जगह राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया है।

अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, धारा 144 लागू

पुलिस आरोपियों की संपत्ति जब्त करने जैसी कठोर कार्रवाई भी कर रही है। उधर, भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वह गुमराह युवाओं को काबू में करे, यदि हिंदू समाज उठा तो राष्ट्रद्रोही नहीं बचेंगे। कर्नाटक के ADG अलोक कुमार ने बताया कि 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इनमें नदीम, अब्दुल रहमान और जबीबुल्लाह की पहचान हो गई है। नदीम 2016 में गणेश चतुर्थी में भड़के संप्रदायिक हिंसा मामले में आरोपी रह चुका है।

Related Articles

Back to top button