
Kanpur : रायपुरवा पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ा है। यह महिलाएं टप्पेबाज गैंग से बताई जा रहीं हैं। सराफा दुकान में जेवर खरीदने जातीं थीं और मौका पाते ही नकली जेवर रख कर असली जेवर चुरा लेतीं।
कानपुर के जीटी रोड से टप्पेबाज गैंग की शातिर महिलाओं को रायपुरवा पुलिस ने पकड़ा है, सराफा कारोबारी की दुकान में चोरी को अंजाम देती थीं।
पुलिस द्वारा पकड़ी गई दोनों महिलाओं की पहचान हो गई है, शिवम एनक्लेव जूही कला निवासी पूनम यादव और जरौली फेस टू नाले के पास बर्रा छह निवासी माया तिवारी के रूप में हुई है।
अंगूठी की अदला बदली
श्री आनंदेश्वर ज्वैलर्स नाम की दुकान पर 26 जुलाई को यह दोनों महिलाएं जेवर खरीदने गई थीं। दुकान के मालिक शुभम अग्रहरि ने बताया कि उन्होंने शुभम से एक अंगूठी का वजन करने के लिए कहा। जौसे ही शुभम और अन्य कर्मियों की नजर हटी, तभी दूसरी महिला ने असली अंगूठी चुरा कर नकली अंटूठी बॉक्स में रख दी। फिर अंगूठी महनगी होने का हवाला देकर बीना खरीदे ही चली गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि माया और उसके गैंग के खिलाफ वाराणसी के सिगरा थाना पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। पूनम के खिलाफ बुलंदशहर, चित्रकूट, कानपुर और जोनपुर के बर्रा थाने में चोरी के पांच मामले और माया के खिलाफ वाराणसी, मथुरा, जौनपुर, इटावा और कानपुर के पनती थाने में सात मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
यह दोनों महिलाएं जौनपुर में एक वारदात के दौरान मिली थीं। जिसके बाद से वह दोनों साथ में वार्दात को अंजाम देने लगीं। पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास से तीन हजार रूपए और कई चोरी की अंगूठियां बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें : Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, कुछ खास बातों का रखें ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप