बनी गाला से जाते-जाते इमरान जिस तरह 2000 पानी की बोतलें चुरा ले गए, क्या उसी तरह साइफर की कॉपी भी उठाकर ले गए?

पाकिस्तान में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम ने कहा कि मुझे अफसोस है कि ये सब करने के बाद भी इमरान आजाद फिर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये शिकायत मुझे अपनी हुकूमत से भी है, अपने अंकल और भाई से भी मुझे ये शिकायत है कि कानून के हाथ जो गद्दार के गिरेबान तक पहुंचने चाहिए थे वे नहीं पहुंचे। बता दें कि पाकिस्तान वर्तमान में गंभीर आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहा है और राजनीति में भी आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक के बाद एक ऑडियो क्लिप लीक होने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
इमरान की बढ़ी मुश्किलें
उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पूर्व पाक पीएम इमरान खान पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने उनकी गिरफ्तारी न होने पर अपनी सरकार पर भी सवाल उठाए है। मरियम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इमरान प्रधानमंत्री आवास से जाते-जाते 2000 पानी की बोतलें लिए गए थे क्या उसी तरह साइफर की कॉपी भी उठाकर ले गए? इससे पहले भी इमरान पर प्रधानमंत्री के तौर पर तोहफे में मिले कीमती सामान को बेचने के आरोप लगे थे। फिलहाल इमरान की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।
मरियम को है सरकार से शिकायत
मरियम नवाज ने कहा कि जिस तरह ट्रंप के घर पर छापेमारी कर खुफिया दस्तावेज बरामद किए गए थे, उसी तरह बनी गाला, जिसका असली नाम ‘मनी गाला’ है, पर भी छापेमारी होनी चाहिए। तभी पता चलेगा कि उस खत की सच्चाई क्या थी और वह कहां गया। मरियम ने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मुल्क कोई खेल का मैदान नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों में मैं इमरान का एक ट्वीट देख रही जिसमें वह सऊदी अरब के नए प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान को बधाई दे रहे थे, तब मुझे ख्याल आया कि जिसकी घड़ियां बेचकर यह खा गया उसे किस मुंह से बधाई दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त को एक रैली को संबोधित करते हुए खान ने अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, ज़ेबा चौधरी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी।। पाकिस्तान के एक मजिस्ट्रेट ने एक महिला न्यायाधीश को धमकाने के एक प्रकरण में शनिवार को इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके बाद, पूर्व प्रधानमंत्री खान के खिलाफ राजधानी के मारगल्ला थाने में एक मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले में, एक स्थानीय मजिस्ट्रेट ने पुलिस के अनुरोध पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया।