झांसी: PUBG खेलने से मना करने पर बेटे ने की माता-पिता की हत्या, पढ़ें पूरी सनसनीखेज वारदात

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर गांव में आज एक कलयुगी बेटे ने अपनी माता और पिता को लाठी और डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी है। आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया तो पता चला मास्टर लक्ष्मी प्रसाद एक कमरे में मृत अवस्था में पड़े और उनकी पत्नी गंभीर हालत में जख्मी थी और बेटा एक कमरे में अपने आप को बंद किए हुए था।
पुलिस ने आनन-फानन में महिला को मेडिकल कालेज भेजा जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बेटे से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी की बहन नीलम ने बताया कि उसका भाई पब्जी खेलने की वजह से मेंटली डिस्टर्ब हो गया था। वह पहले भी बहुत गुस्सा और मारपीट करता था।
एसएसपी राजेश एस ने बताया कि झांसी की पिछोर गांव में आज एक सूचना मिली थी कि 58 साल का एक व्यक्ति है। अपने घर में मृत अवस्था में मिला और उनका पत्नी घायल अवस्था में है। मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का छानबीन की तो देखा कि स्कूल टीचर मृत अवस्था में पाया गया। वहीं बेटा फस्ट फ्लोर में अपने कमरे में बंद करके बैठा था। जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि पिताजी को डंडे से मारा है और माता जी को भी घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी माता जी की भी मौत हो गई है। अपने माता-पिता को डंडे से क्यों मारा है इसकी जांच की जा रही है।
मां-बाप की हत्या के आरोपी अंकित झा की बहन नीलम ने बताया कि उसका भाई पब्जी खेलते-खेलते मेंटली डिस्टर्ब हो गया था। कुछ समय तक उसका इलाज भी चला जिसके बाद वह ठीक हो गया था। इसके पहले भी वह कई बार गुस्से में आकर मारपीट करने लगता था। जब पापा मम्मी रात को सो रहे थे तब उसने दोनों के सर पर कुकर से हमला करके मार दिया।
(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: PM मोदी का झांसी को बड़ा तोहफा, तीन स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला