Jammu – Kashmir : सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – ‘विकास और रोजगार के…’

Jammu and Kashmir : जम्मू – कश्मीर में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में सचिन पायलट ने उधमपुर में मीडिया से बात की। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं चाहता हूं मुद्दों पर चुनाव हो और मैं किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। हमारे गठबंधन (कांग्रेस-एनसी गठबंधन) को स्पष्ट बहुमत मिलेगा
सचिन पायलट ने कहा कि पहले और दूसरे चरण अच्छा मतदान हुआ है, इसका हमें फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं, लोग भारतीय जनता पार्टी से परेशान हो चुके हैं। पायलट ने दावा किया कि वोटर्स कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को सकारात्मक उम्मीद के साथ देख रहे हैं।
सचिन पायलट ने कहा कि मैं मानता हूं कि तमाम प्रोपगैंडा, दुष्प्रचार और विपक्ष करो प्रचार में हो रही तकलीफों के बावजूद हमारे गठबंधन (कांग्रेस-एनसी गठबंधन) को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। मैं चाहता हूं मुद्दों पर चुनाव हो और मैं किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. विकास और रोजगार के मुद्दे पर बात नहीं होनी चाहिए।
90 विधानसभा सीटें
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। घाटी की बात करें तो 43 सीटें हैं। जम्मू की बात करें तो 47 सीटें हैं। तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोटिंग हुई। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोटिंग हुई। तीसरे चरण की बात करें तो 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
Hezbollah Chief : नसरल्लाह की मौत के बाद हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह चीफ की मिली कमान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप