Jammu – Kashmir : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 1 पुलिस अधिकारी घायल

Jammu – Kashmir : कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 1 पुलिस अधिकारी घायल बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरीके से घेर लिया है। आतंकियों की तरफ से रुक – रुककर गोलीबारी हो रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों और आंतकवादिओं के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। ऐसा बताया जा रहा है कि आतंकवादी गांव के अंदर छिप गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरीके से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि आतंकवादिओं की तरफ से रुक – रुककर गोलीबारी हो रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी। एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।
किश्तवाड़ के चटरू इलाके में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले किश्तवाड़ के चटरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों को जानकारी मिली थी की। कुछ आंतकी छिपे हो सकते हैं। जिसके बाद इलाके की घेरा बंदी कर दी गई थी। जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। रुक – रुककर फायरिंग हो रही थी। जवानों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया था।
–
ये भी पढ़ें : उज्जैन : तेज बारिश में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप