Other Statesबड़ी ख़बर

Jammu – Kashmir : उमर अब्दुल्ला सरकार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किसे – क्या मिला ?

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में सीएम उमर अब्दुल्ला ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। कैबिनेट बैठक से पहले विभागों का बंटवारा किया गया है। इसमें सुरेंद्र चौधरी, सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, जावेद डार, सतीश शर्मा शामिल हैं। बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ ली थी। उसी समय कैबिनेट मंत्रियों की शपथ हुई थी।

सुरेंद्र चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इसमें लोक निर्माण (आर एंड बी), उद्योग और वाणिज्य, रोजगार और विकास, खनन और रोजगार एवं कौशल विकास मंत्रालय शामिल है। सकीना इटू अब्दुल्ला कैबिनेट में हैं। इनके विभाग जानें तो स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा है। जावेद अहमद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इनके विभाग देखें तो वन, पर्यावरण, ट्राइबल अफेयर्स, और जल शक्ति मंत्रालय मिला है। इसके अलावा जावेद डार की बात करें तो पंचायती राज, कृषि उत्पादन, सहकारिता और ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों पर जीत

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस की बात करें तो 6 सीटें जीती थीं। बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है। हालांकि कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हुई। कांग्रेस ने कहा था कि वह बाहर से समर्थन देगी। सुरेंद्र चौधरी की बात करें करें तो उन्होंने रविंद्र राना को हराया है। इसके साथ ही सकीना इटू डीएच पोरा से जीती हैं। जावेद अहमद राणा की बात करें तो उन्होंने भी बीजेपी प्रत्याशी को हराया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना, पीएम शहबाज शरीफ का जताया आभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button