विदेश

जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी को पाकिस्तान की अंतरिम कैबिनेट में मिली जगह

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के कमांडर और टेरर फंडिंग मामले में जेल की हवा खा रहे यासीन मलिक की पत्नी मिशाल हुसैन मलिक ने पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सदर में आयोजित कार्यक्रम में 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई। बता दें कि शहबाज शरीफ के इस्तीफा देने के बाद अनवारुल हक काकड़ को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पद से इस्तीफा देने के बाद अनवारुल हक काकड़ को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। ऐसे में अनवारुल हक काकड़ के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को शपथ ग्रहण किया, इनमें यासीन मलिक की पत्नी मिशाल हुसैन मलिक भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: बी.एस.एन.एल को मिलेगा बल, टाटा ग्रुप के तेजस नेटवर्क को सपोर्ट-मेंटेनेंस का मिला ऑर्डर

Related Articles

Back to top button