Delhi NCR

दिल्ली में ITI बच्चों को बना रही है हुनरमंद, मॉडर्न लैब बच्चों की अपस्किलिंग में करेगा मदद: मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली में टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा देने व दिल्ली के विद्यार्थियों की अपस्किलिंग के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आईटीआई जहाँगीरपुरी में स्टेट ऑफ़ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस नए अकेडमिक ब्लॉक, शानदार कॉस्मेटोलोजी लैब व जैक्वार फाउंडेशन के कोलैबोरेशन से तैयार आधुनिक प्लंबिंग लैब का उद्घाटन किया।

पिछले 4-5 सालों में दिल्ली के आईटीआई में स्थापित किए गए मॉडर्न लैब

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आईटीआई जैसी संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्र भविष्य की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित तभी बनेगा जब देश का हर युवा स्किल्ड हो, इसलिए डिग्री हासिल करने के साथ साथ युवाओं को हुनरमंद बनना होगा। हमारे आईटीआई के छात्र अपने स्किल्स की बदौलत बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरियां पा रहे है लेकिन अब ऐसा माहौल तैयार करने की जरुरत है जिससे वो केवल नौकरी करने वाले न बने रहे बल्कि नौकरी देने वाले भी बने और यदि नौकरी कर भी रहे है तो इतने बेहतर ढंग से करे की उनके काम की वजह से सैकड़ों नई नौकरियां तैयार हो।

ट्रेनीज को फील्ड वर्क के लिए मिल रहा है हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनिया के बहुत से देशों में अब ये मानसिकता बदलने लगी है और उन्होंने शिक्षा को लेकर अपनी परम्परागत मान्यताओं से दूर जाना शुरू कर दिया है और टेक्निकल एजुकेशन पर फोकस किया है। भारत में भी हमें इस सोच के साथ आगे बढ़ने की जरुरत है। पिछले कुछ सालों में आईटीआई में काफी शानदार बदलाव हुए है और यहां बाजार की मांग को देखते हुए क्वालिटी टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button