Itel Rhythm Pro: 1500 से कम में मिल रहे हैं ये वाले Earbuds

Share

Itel Rhythm Pro: Travel  करते समय या खाली समय में आपको भी Earbuda से गाने सुनना पसंद है. तो आपको बता दे कंपनी ने itel Rhythm Pro ईयरबड्स को लॉन्च किया था. आगर आप कम बजट में अच्छे ईयरबड्स खरीदना चाहते है. तो ये ईयरबड्स आपको आपके बजट में ही मिलेगे चलिए जानते है इन ईयरबड्स के बारे में बजट में.

Itel Rhythm Pro डिजाइन

कंपनी ने इन ईयरबड्स को फैंटम ब्लैक, मिडनाइट ब्लू जैसे डुअल टोन कलर्स में उतारा है. सिंगल टोन ऑप्शन की बात करें तो ये बड्स आपको डे लाइट ग्रीन और व्हाइट रंग में मिलेंगे. केस के फ्रंट साइड में आईटेल कंपनी की ब्रैंडिंग नजर आएगी और केस के निचले हिस्से में चार्जिंग के लिए पोर्ट दिया गया है. ईयरबड्स पर आप लोगों की सुविधा के लिए कंपनी ने टच कंट्रोल सिस्टम भी दिया है.

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने ईयरबड्स को शानदार बैटरी के साथ लॉन्च किया है कंपनी का दावा है ये बड्स सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर 3 घंटे तक साथ देते हैं. और साथ ही ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी भी काफी अच्छी है. ऑडियो क्वालिटी के अलावा बेस भी काफी अच्छा था.

कीमत

आईटेल कंपनी के इन ईयरबड्स की कीमत 1299 रुपये तय की है, इन ईयरबड्स की बिक्री देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है.

ये भी पढे़ं- Xiaomi ने दीवाली ऑफर्स का किया ऐलान , जानिए बेस्ट डील्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ