इजरायल ने बीते 24 घंटे में गाजा के 400 ठिकानों को बनाया निशाना

Israel Targets Gaza: इजरायली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में ग़ाज़ा के 400 से अधिक ठिकानों पर हमले किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को भी इजरायल ने गाजा के 320 ठिकानों को निशाना बनाया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईडीएफ़ ने कहा है कि उनके निशाने पर हमास के वो बंदूकधारी भी हैं जो इजरायल की ओर रॉकेट दागने की तैयारी कर रहे थे. एक सुरंग की शाफ़्ट भी इजरायली हमले का निशाना बनी है. इस रास्ते से हमास के लड़ाके समुद्र के मार्ग से इजरायल में घुसपैठ कर सकते थे.
आईडीएफ़ ने आगे कहा है कि हमास के लड़ाकों के संचालन केंद्रों और मस्जिदों में जमा की गई युद्ध सामग्री भी उसके हमले का निशाना बनी है. आईडीएफ़ ने कहा है कि “वो इजरायल के बेकसूर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये अभियान जारी रखेगा.”
Israel Targets Gaza: दक्षिणी इजरायल में भी हमले
इजरायली सेना ने ग़ाज़ा पट्टी में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों को उत्तरी इलाकों को खाली कर के दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है. लेकिन रातभर दक्षिणी इलाकों में भी इजरायल के हमले जारी रहे हैं.
हालांकि इजरायल ने कहा है कि दक्षिणी इलाके सुरक्षित हैं और लोगों को वहां जाना चाहिए लेकिन वहां मौजूद लोगों के अनुसार दक्षिण इलाके में भी हमले हो रहे हैं.
शनिवार 21 अक्टूबर से मानवीय मदद और राहत सामग्री गाजा के लोगों तक पहुंचाई जा रही है. लेकिन गाजा की स्थिति दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि लोग यहां ट्रकों को आते देख रहे हैं लेकिन कोई राहत सामग्री बांटी नहीं जा रही.
बीते 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के हमले में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों के बीच संघर्ष लगातार जारी है.