फ़िलिस्तीनी रेड क्रेसेंट: अल क़ुद्स अस्पताल के पास पहुंचे इजरायली टैंक

IDF attacked Hamas Tunnels
Share

Israel Hamas Conflicts: फ़िलिस्तीनी रेड क्रेसेंट ने कहा है कि इजरायल के टैंक अल क़ुद्स अस्पताल के करीब पहुंच गए हैं. जानकारी है कि टैंक अस्पताल से सिर्फ़ बीस मीटर दूर हैं.

पीआरसीएस ने एक्स पर किए एक पोस्ट में जानकारी दी है कि अस्पताल पर सीधे गोलीबारी हो रही है. पीआरसीएस के मुताबिक़ इस समय कु़द्स अस्पताल में 14,000 से ज्यादा विस्थापित लोग हैं.

पीआरसीएस की प्रवक्ता नेबाल फारसाख ने कहा है कि हालात बेहद मुश्किल हैं. प्रवक्ता ने दावा किया है कि इसराइली स्नाइपर अस्पताल को निशाना बनाकर गोलियां चला रहे हैं.

उन्होंने आईसीयू को निशाना बनाकर गोलियां चलाने का भी दावा किया है.

नेबाल ने कहा, “अस्पताल में काम कर रहे हमारे सहयोगियों से हमारा संपर्क टूट गया है. कितने लोग घायल हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है.

वहीं ग़ाज़ा के सबसे बड़े अल-शिफ़ा अस्पताल में हालात और भी मुश्किल होते जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बिजली ना होने की वजह से मरीज़ों की मौत हो रही है, अगर तुरंत संघर्ष विराम नहीं लागू होता तो अस्पताल क़ब्रिस्तान में तब्दील हो जाएगा.

इसराइल का दावा है कि अल-शिफ़ा अस्पताल हमास का मुख्य कमांड अड्डा है. हमास ने इन सभी आरोपों को ख़ारिज किया है.

अल-क़ुद्स और अल-शिफ़ा अस्पताल उत्तरी ग़ज़ा में हैं जहां इजरायली सेना ज़मीनी अभियान चला रही है.

इजरायल ने लोगों से दक्षिणी ग़ज़ा की तरफ़ जाने के लिए कहा है. लेकिन यहां काम कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सभी के पास यहां से जाने का विकल्प नहीं है.