
Israel Hamas Conflicts: हमास ने रविवार को अपने चार शीर्ष कमांडरों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि उत्तरी गाजा हमास की ब्रिगेड के कमांडर अहमद अल गंदौर की भी मौत हो गई है.
हालांकि हमास ने अपने बयान में ये नहीं बताया है कि ये कमांडर कब और कैसे मारे गए. इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम का आज तीसरा दिन हैं. वहीं फिलिस्तीनी रेड क्रेसेंट (Palestine Red Cross) ने बताया है कि रविवार को मगाजी शरणार्थी केंद्र में इजरायली सेना के एक हमले में एक किसान की मौत हो गई है.
हमास के कमांडरों की मौत की पुष्टि
फिलिस्तीनी रेड क्रेसेंट की इस रिपोर्ट पर इजरायल ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अभी ये भी साफ नहीं है कि इस घटना का बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते पर कोई असर होगा या नहीं.
गौरतलब है कि इजरायल और हमास चार दिनों के संघर्ष विराम के लिए तैयार हुए थे. अभी तक हमास ने दो बार इजरायल के बंधकों को रिहा किया है और इसके बदले इजरायल ने भी फिलिस्तीन के कैदियों को छोड़ा है.
रविवार को ही 13 इजरायली और चार थाई बंधक इजरायल पहुंचे हैं. हालांकि इन बंधकों की रिहाई में देरी हुई थी.
Israel Hamas Conflicts: कतर की मध्यस्थता में हुई थी डील
मिस्र और कतर की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद बंधकों की रिहाई को लेकर पैदा हुए मतभेद समाप्त हो गए थे.
हमास और इजरायल के बीच इस समय नाजुक संघर्ष विराम लागू है. ये 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद से जारी जंग में पहला विराम है.
दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले में 1,200 से अधिक इजरायली मारे गए थे. इजरायल के जवाबी हमले में अब तक 14,800 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 40 प्रतिशत के करीब बच्चे हैं.
इजरायल ने कहा है कि अगर हमास और बंधकों को रिहा करता है, तो संघर्ष विराम को आगे जारी रखा जा सकता है. इस समय हमास के कब्जे में 200 से अधिक बंधक हैं.