Advertisement

US: भारतीय मूल के छात्र की हत्या के मामले में नया मोड़,कोर्ट ने जारी किया नया आदेश

US: भारतीय मूल के छात्र की हत्या के मामले में नया मोड़,कोर्ट ने जारी किया नया आदेश

US: भारतीय मूल के छात्र की हत्या के मामले में नया मोड़,कोर्ट ने जारी किया नया आदेश

Share
Advertisement

अमेरिकी राज्य इंडियाना में भारतीय मूल के एक 20 वर्षीय छात्र की उसके छात्रावास में पिछले साल हत्या कर दी गई थी। उसके कोरियाई साथी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उस समय टिप्पेकेनो काउंटी के न्यायाधीश ने मुकदमा चलाने के लिए उसकी मानसिक हालत ठीक नही पाई थी। इसलिए केस चलाने से मना कर दिया था। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। अदालत ने उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय छात्र हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार

गौरतलब है कि 20 साल के छात्र वरुण मनीष छेड़ा को पिछले साल अक्तूबर में कैंपस के पश्चिमी किनारे पर मैककचियन हॉल में मृत अवस्था में पाया गया था। मामले में जांच के बाद, कोरिया के एक जूनियर साइबर सुरक्षा प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय छात्र जी मिन जिमी शा को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में, अप्रैल में टिप्पेकेनो सर्किट कोर्ट के न्यायाधीश ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने से इनकार कर दिया था। टिप्पेकेनो सर्किट कोर्ट के न्यायाधीश शॉन एम पर्सिन ने इस साल अप्रैल में दिए आदेश में कहा था कि जिमी शा ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए अदालत केस चलाने की मंजूरी नहीं देती है।

12 सितंबर को जारी नए आदेश

अब 12 सितंबर को जारी नए आदेश में कहा गया है कि जिमी शा का कई महीनों तक लोगान्सपोर्ट स्टेट अस्पताल में इलाज किया गया। अब वह ठीक है। डॉक्टरों ने शा को मुकदमा चलाने के लिए एकदम स्वस्थ बताया है। अस्पताल के अधीक्षक बेथनी शॉनराड्ट ने न्यायाधीश को लिखे एक पत्र में कहा था कि जिमी शा अब ठीक है। वह अब अपना बचाव कर सकता है। इस पर न्यायाधीश ने टिप्पेकेनो काउंटी शेरिफ कार्यालय को शा को वापस काउंटी जेल ले जाने का निर्देश दिया। बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोषी पाए जाने पर शा को 45 से 60 साल की जेल हो सकती है।

यह है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शा ने लगभग 12:45 बजे पुलिस को फोन करके जानकारी दी थी कि उसने मैककचियन हॉल में अपने रूममेट को चाकू मार दिया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उसने छेदा को एक कुर्सी पर और शा को खून से लथपथ पाया। पुलिस ने यह भी बताया कि दीवार पर खून के छींटों के साथ ही फर्श पर खून से लथपथ चाकू पड़ी हुई थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी शा ने पूछताछ में कथित तौर पर स्वीकार किया कि चाकू उसका था और उसी से उसने अपने रूममेट को मारा था। इंडियाना पुलिस ने इस मामले में कहा है कि जांच की जा रही है। अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक, हत्या बेवजह की गई थी।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/national/anantnag-martyr-ravis-last-farewell-today-mourning-spread-in-the-house/amp/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *