Advertisement

Pakistan :झकझोर के रख देंगे जब पाकिस्तान में होंगे दंगे ,PAK मंत्री की धमकी

Pakistan :झकझोर के रख देंगे जब पाकिस्तान में होंगे दंगे ,PAK मंत्री की धमकी

Pakistan :झकझोर के रख देंगे जब पाकिस्तान में होंगे दंगे ,PAK मंत्री की धमकी

Share
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान  पाकिस्तान (pakistan) की अर्थव्यवस्था डूबने के बिल्कुल तादात पे है। वहां के  मंत्री का कहना है की अगर पाकिस्तान ने मुश्किल शर्तों वाले IMF के बेलआउट पैकेज को स्वीकार किया तो पाकिस्तान की सड़कों पर दंगे हों।

Advertisement

पाकिस्तान की  लड़खड़ाति अर्थव्यवस्था अब डूबने के बहुत नज़दीक पहुंच गई है। कुछ समय पहले ही फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की धमकी दी गई है कि पाकिस्तान पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा खजाने  में भारी कमी आई है। जिस वजह से  सामान से भरे हजारों कंटेनर बंदरगाहों पर अटके है।  पाकिस्तान अगर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद के लिए उसके बेलआउट प्रोग्राम के लिए मान जाती है  तो पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल के मुताबिक,सड़कों पर दंगे होने ही होने है।

पाकिस्तान जल्द ही श्रीलंका बन सकता है।

ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की  रिपोर्ट छपी हुई है।  जिसमें विश्लेषकों ने धमकी दी है।  कि पाकिस्तान जल्द ही श्रीलंका बन सकता है।  पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। सामानों की भी  दिन पे दिन जरुरत पड़ती जा रही है।  श्रीलंका में भी पहले विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण सामानों की बहुत कमी पड़ीं थी। और मई में जाकर वो डिफॉल्ट हो गया था।

पाकिस्तान में  ईंधन की बहुत कमी हो गई है। जिसे बचाने के लिए कपड़ा व्यवसाय औरअलग -अलग  कारखाने बंद किए जा रहे है।  कई कारखानों में बस कुछ ही घंटे काम हो रहा है।

ये भी पढ़े :https://hindikhabar.com/state-news/uttar-pradesh/up-cabinet-meeting-2023-cabinet-meeting-of-up-today-responsibility-will-be-distributed-among-ministers/

12 घंटे से अधिक समय तक बिजली रही गुल

सोमवार को पाकिस्तान में 12 घंटे से जयदा समय  तक बिजली गायब रही जिससे परेशानियां  और बढ़ गईं इस्लामाबाद में मैक्रो इकोनॉमिक इनसाइट्स के संस्थापक साकिब शेरानी ने कहा, ‘पहले से ही बहुत सारे व्यवसाय बंद हो गए हैं, और अगर जल्दी ही उन्हें शुरू नहीं किया गया तो पाकिस्तान के शेरानी ने कहा, ‘पहले से ही बहुत सारे उद्योग बंद हो गए हैं, और अगर जल्दी ही उन्हें शुरू नहीं किया गया तो पाकिस्तान के उद्योगों  के स्थायी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *