विदेश

Pakistan Crisis: आटे के लिए पाकिस्तान में मचा हाहाकार, अब टूटने लगा है गरीब अवाम का सब्र

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में आटा वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आटा वितरण को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पहली भगदड़ साहीवाल में उस समय हुई जब बड़ी संख्या में लोग मुफ्त का आटा लेने पहुंचे थे और महिलाएं भी लंबी-लंबी कतारों में खड़ी थीं। द न्यूज ने बताया कि जैसे-जैसे समय बीतता गया, भीड़ अधीर हो गई, जिससे भगदड़ मच गई और हर कोई आटा बैग लेने की कोशिश कर रहा था।

भगदड़ में हो रही मौतें

नतीजतन, इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए। इस बीच साहीवाल उपायुक्त व जिला पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आटा मांगने वालों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने की भी खबरें हैं। रहीम यार खान में मुफ्त आटा लेने के चक्कर में 73 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल दिया गया, जबकि कई अन्य घायल हो गए। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, झंग में सरकारी ग्रेजुएट बॉयज कॉलेज में आटा बांटने के स्थान पर एक वृद्ध महिला पर कथित अत्याचार के विरोध में महिलाओं ने धरना दिया।

प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दी रोड

महिलाओं का आरोप है कि आटे की थैलियां बांटने के दौरान कर्मचारियों द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर में विभिन्न स्थानों पर मुफ्त सरकारी गेहूं के आटे की आपूर्ति के लिए विरोध और मारपीट देखी गई क्योंकि शहर की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने में अपनी लाचारी व्यक्त की। मुफ्त आटा नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने कोहाट रोड को जाम कर दिया, जिसके चलते यातायात जाम हो गया।

ये भी पढ़े: कौन हैं स्कॉटलैंड के सबसे युवा और पहले मुस्लिम नेता हमजा यूसुफ, जानें उनके बारे में

Related Articles

Back to top button