Advertisement

Israel Hamas Conflicts: अब तक कम से कम 31 पत्रकारों की मौत

Israel Hamas Conflicts

पश्चिमी ग़ाज़ा में मारे गए फ़िलिस्तीनी पत्रकार सईद अल-तवील और मोहम्मद सोभ के सहकर्मी

Share
Advertisement

Israel Hamas Conflicts: इजरायल-हमास संघर्ष हर गुज़रते पल के साथ और भी विनाशकारी होता जा रहा है. सात अक्टूबर के बाद से अब तक कई हज़ारों लोगों की मौत हो गई है. खासतौर से रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों के लिए इजरायल हमास युद्ध मुसीबत का सबब बना है. जानकारी के मुताबिक अब तक कम से कम 31 पत्रकारों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

Israel Hamas Conflicts: कई पत्रकारों की मौत

कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने बताया है कि अब तक 26 फ़िलिस्तीनी, चार इसराइली और एक लेबनानी पत्रकार की मौत इस संघर्ष में हुई है.

संगठन ने एक बयान में कहा, “खासतौर पर ग़ाज़ा में पत्रकारों को असाधारण ख़तरे का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इजरायल की ख़तरनाक बमबारी और ज़मीनी हमले से गुजरना पड़ रहा है.”

Israel Hamas Conflicts: रॉयटर्स के पत्रकार की भी हुई मौत

मृतकों में फ़िलिस्तीनी फ़िल्ममेकर रोशदी सराज और रॉयटर्स के बेरुत के वीडियोग्राफ़र इसाम अब्दल्लाह भी शामिल हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया था कि पत्रकार की मौत इजरायल की ओर से लेबनान सीमा पर गोले दागे जाने के दौरान हुई थी.

पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते- IDF

इजरायली सेना का कहना है कि वो इस दावे की जांच कर रहे हैं. आईडीएफ़ ने रॉयटर्स और एफ़पी समाचार एजेंसियों से कहा है कि वो ग़ाज़ा में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें