लेबनान सीमा पर गोलीबारी के बाद हिज़बुल्लाह ने इजरायल पर किए रॉकेट हमले

PC: Israel Defense Forces फाइल फोटो
Hijbullah Attack on Israel: इजरायल और हमास के बीच बीते 2 महीने से ज्यादा वक्त से जारी जंग का सिलसिला अभी भी जारी है. इसी बीच इजरायल ने कहा है कि लेबनान के ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह ने रात के समय उसके शहरों पर रॉकेट हमले किए हैं. ये हमले किरयत श्मोना और उत्तरी इजरायल के अन्य शहरों पर किए गए हैं.
इजरायल और लेबनान में गोलीबारी
एक दिन पहले इजरायल और लेबनान की सीमा पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी. दूसरी तरफ़, हिज़बुल्लाह का कहना है कि इजरायल लेबनान के गांवों को लगातार निशाना बना रहा है और उसने इसी की जवाबी कार्रवाई में रॉकेट हमले किए हैं.
लेबनान के इलाके में इजरायली हवाई हमले
लेबनान के सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इजरायल के लड़ाकू विमानों ने उसके इलाके में सीमा के भीतर 20 किलोमीटर अंदर हवाई हमले किए हैं. इजरायल ने इस पर जवाब दिया है कि उसने हिज़बुल्लाह कमांड सेंटर को निशाना बनाया था.
Hijbullah Attack on Israel: सीरीया की तरफ से दागे गए रॉकेट
इस बीच, गोलान हाइट्स के इजरायली इलाके पर सीरिया की तरफ़ से चार रॉकेट दागे गए हैं जिसके बाद इजरायली फौज ने सीरियाई फौज की एक चौकी पर भी बमबारी की है.
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष के अल्प विराम के बाद से ही जंग में और तेजी आई है. जिसके बाद से न ही इजरायल और न ही हमास पीछे हटने का नाम ले रहा है.
ये भी पढ़ें: वेस्ट बैंक: गाज़ा के समर्थन में फ़िलिस्तीनी समूहों की अपील के बाद हुआ ‘बंद’, सूनी रही सड़कें-देखें तस्वीर