गाजा युद्ध: घरों, गलियों और सुरंगों में जारी भीषण संघर्ष, हमास का संगठित पलटवार.. क्या निराश होगा इजरायल ?

Gaza War

ग़ाज़ा में जहां जगह उपलब्ध है, फ़िलिस्तीनी लोगों के शव दफ़नाये जा रहे हैं

Share

Gaza War: ग़ाज़ा में इजरायली सेना का अभियान तीव्रता से जारी है. इजरायल पर सैन्य अभियान के दौरान नागरिकों को कम से कम नुक़सान पहुंचाने का दबाव भी बढ़ रहा है. हालांकि, नागरिकों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

उत्तरी ग़ाज़ा में इजरायल ने फिर से टैंक हमले शुरू किए हैं जबकि दक्षिणी ग़ाज़ा में भी तेज़ लड़ाई चल रही है. ख़ान यूनिस में हमास के नेता याह्या सिनवार इजरायली सैन्य बलों के निशाने पर हैं. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास के नेता ख़ान यूनिस में छुपे हुए हैं.

घरों और गलियों में पहुंची लड़ाई

इजरायल का कहना है कि हमास का नेतृत्व ख़ान यूनिस की सुरंगों में छुपा हो सकता है. ख़ान यूनिस में अब लड़ाई गलियों में और घरों के भीतर चल रही है. कई जगहों पर इजरायली सेना के जवान और हमास के लड़ाके आमने सामने हैं.

ब्रिगेडियर जनरल डेन गोल्डफस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि ख़ान यूनिस में लड़ाई ‘घरों और शाप्टों के बीच में चल रही है.’ शाफ़्ट से उनका मतलब सुरंगों से था. बीती रात हमास ने एक वीडियो जारी किया जिसमें इजरायली सेना के एक बंधक को छुड़ाने के बाद का माहौल दिखाया गया है.

ख़ान यूनिस शहर इसराइल की बमबारी में बर्बाद हो रहा है, PC: Reuters

Gaza War: हमास साइक्लोजिकल युद्ध लड़ रहा है

वीडियो के अंत में एक खून से लथपथ शव दिखाई देता है जो बंधक का माना जा रहा है. हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है. इजरायली सेना ने कहा है कि बंधक के परिवार को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमास ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध’ लड़ रहा है.

शनिवार सुबह, ख़ान यूनुस में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते अग्नीशमन दल के कर्मी, PC: Reuters

अंततराष्ट्रीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हमास की तरफ़ से जारी संगठित लड़ाई इजरायल को निराश कर सकती है.

संयुक्त राष्ट्र परिषद में संघर्षविराम के ख़िलाफ़ अमेरिका के वीटो के बाद अब इजरायल के पास लड़ाई के लिए अधिक वक़्त होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस गति से लड़ाई चल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इजरायल को अपना सैन्य लक्ष्य हासिल करने में संघर्ष करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: गाजा युद्धः दो महीनों में सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही IDF

लड़ाई में लग सकता है वक्त

टाइम्स ऑफ़ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इजरायली सेना ने एक रिपोर्ट में कहा है कि उसे युद्ध के पहले चरण को पूरा करने में दो और महीनों का वक़्त लग सकता है. ऐसा लगता नहीं है कि इजरायल के लिए युद्ध का अंत आसान होगा. ऐसा पल नहीं आएगा जब इजरायल ये कह पाए कि लड़ाई पूरी हुई और घर लौटने और पुनर्निर्माण करने का वक़्त आ गया है.

इजरायल और हमास के बीच संघर्षों में पहले ऐसा ही होता रहा है. लेकिन इस बार युद्ध पिछले सभी युद्धों से भीषण है और कई मामलों में अलग भी है. इसी वजह से इसमें शामिल कोई भी पक्ष ये नहीं कह सकता कि भविष्य में क्या होगा.

हमास भी कर रहा है लगातार हमले

हमास ना सिर्फ़ इजरायली इलाक़ों पर रॉकेट दाग रहा है बल्कि ग़ाज़ा की गलियों में इजरायल के सामने लड़ रहा है और इजरायली सैनिकों को नुक़सान पहुंचा रहा है.

इजरायल के पास अपार सैन्य क्षमता है. इजरायल का दावा है कि उसने चौबीस घंटों के अंतराल में गाज़ा में 450 ठिकानों पर ज़मीन, हवा और समंदर से निशाने साधे हैं. गाज़ा में भारी तबाही हुई है, लेकिन इजरायल अभी तक ये नहीं दिखा पाया है कि वो हमास को एक सैन्य संगठन के रूप में तोड़ सकता है.

Gaza War: सैन्य संगठन की तरह लड़ रहा है हमास

इजरायल जीत के दावे कर सकता है लेकिन अभी भी हमास एक सैन्य संगठन की तरह लड़ रहा है. इससे उन इजरायली लोगों को निराशा हो सकती है जो चाहते हैं कि ये युद्ध जल्द समाप्त हो. इजरायल ने इस युद्ध में विजय का पैमाना बहुत ऊंचा घोषित कर रखा है. इजरायल के प्रधानमंत्री और अन्य कमांडर ये कह चुके हैं कि इजरायल हमास को ख़त्म करके ही दम लेगा.

इजरायल हमास को सिर्फ़ एक सैन्य शक्ति के रूप में ही नहीं बल्कि राजनीतिक शक्ति के रूप में भी ख़त्म करना चाहता है. लेकिन हमास की विचारधारा अब कुछ फ़िलिस्तीनी लोगों का हिस्सा भी है, ऐसे में ये उद्देश्य कुछ हद तक असंभव नज़र आता है.

ये भी पढ़ें: गाजा युद्ध: लेबनान में IDF की बमबारी, खान यूनुस में धीमी रफ्तार से बढ़ रहे इजरायली टैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *