गाजा पर मुसलमान देशों का सम्मेलन: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और तुर्की के राष्ट्रपति ने क्या कहा ?

Conference of Muslim countries on Gaza: इजरायल और हमास युद्ध को रोकने के लिए सऊदी अरब के रियाद में आपातकालीन सम्मेलन में मुसलमान देश जुटे हैं. युद्ध रोकने के लिए जुटे अरब जगत और मुसलमान देशों के नेताओं ने ग़ाज़ा में जारी युद्ध में तुरंत और स्थायी संघर्ष विराम की मांग की है.
फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका से अपील की है कि वो ‘ग़ाज़ा पर इजरायल के आक्रामक अभियान पर रोक लगवाएं.’
वहीं, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इजरायल पर निशाना साधा है.
क्राउन प्रिंस ने कहा, “इजरायल ने फ़िलिस्तीनी लोगों के ख़िलाफ़ अपराध किया है. इजरायल पर इसकी (वहां हुई तबाही की) ज़िम्मेदारी बनती है.”
तुर्की के राष्ट्रपति की सलाह

सम्मेलन में हिस्सा ले रहे तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए सुझाव रखा.
अर्दोआन ने कहा, “इजरायल और फ़िलिस्तीनियों के बीच स्थाई समाधान हासिल करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया जाना चाहिए.”
हमास ने बीती सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इजरायल के मुताबिक इस हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हुई और हमास के लड़ाके 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बनाकर ले गए.
उसके बाद इजरायल ने ग़ाज़ा में हमास पर हमले शुरु किए. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसराइल के हमले में अब तक 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 4500 से ज़्यादा बच्चे हैं.