Delhi NCR

सीएम केजरीवाल के गवर्नेन्स, ईमानदारी और काम की राजनीति से प्रभावित होकर लगातार लोग ‘आप’ से जुड़ रहे – राघव चड्ढा

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग ‘आप’ से जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक राघव चड्ढा ने आज कांग्रेस से राम कुमार तंवर, सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार और भाजपा से सपना को पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने टोपी पहनाकर सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। राघव चड्ढा ने कहा कि बरसों से सामाजिक व राजनीतिक जीवन में रह रहे कई प्रतिष्ठित लोगों ने आज अपना पुराना राजनीतिक घर छोड़कर आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन है। 1991 में प्रधानमंत्री रहते हुए जब राजीव गांधी नारायणा गांव आए थे, तो उनके स्वागत में एक बड़ा कार्यक्रम किया गया था। उस कार्यक्रम का आयोजन राम कुमार तंवर ने ही किया था। ये तब से कांग्रेस से जुड़े हैं और प्रदेश स्तर पर कई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ निभाई हैं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी का परिवार लगातार बढ़ता और मजबूत होता जा रहा है। हर पार्टी में कुछ अच्छे लोग होते हैं, जो समाज के लिए काम करना चाहते हैं। उनकी व्यक्तिगत महत्वकांक्षा नहीं होती है, लेकिन समाज बेहतर हो और दिल्ली को और कैसे संवारें, उस दिशा में अपना योगदान देना चाहते हैं। बीते सालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुशासन, ईमानदारी और काम की राजनीति को देखते हुए आज तीन महत्वपूर्ण सख्सियत ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है और तीनों का ताल्लुक मेरी विधानसभा राजेंद्र नगर क्षेत्र से है।

Related Articles

Back to top button