Infinix Zero Flip 5G भारत में होने वाला है लॉन्च,जानिए फीचर्स

Infinix Zero Flip 5G
Share

Infinix Zero Flip 5G: इस दिवाली पर खरीदना चाहते हो नया फोन तो बता दे इस हफ्ते Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाला हैं. ये फोन काफी शानदार है. और आपको काफी पसंद आ रहा सकता है. साथ ही काफी अच्छे फीचर देखने को मिल सकते हैं. चलिए इस फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Infinix Zero Flip 5G Launch Date

ये फ्लिप फोन इस हफ्ते 17 अक्टूबर को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का ये पहला फ्लिप फोन लॉन्च के बाद Motorola Razr 50 और Tecno Phantom V Flip 5G जैसे फोन को टक्कर दे सकता है.

फीचर्स

कंपनी के इस फ्लिप फोन में 3.64 इंच की बड़ी एमोलेड कवर स्क्रीन मिलेगी जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आएगी. 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में एआई फीचर्स का भी लुत्फ उठा पाएंगे. इस हैंडसेट में जान फूंकने के लिए 4720 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इस फोन में 512 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी.

कीमत

कीमत की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में करीब 50,100 रुपये में आया था। हालांकि भारत में इसकी कीमत और भी कम होने का अनुमान है। यह इंडिया में ऑफर के साथ करीब 45 से 50 हजार रुपये की रेंज में पेश हो सकता है।

ये भी पढे़ं- Silent Phone: फोन साइलेंट होने पर भी जरूरी कॉल आने पर होगी रिंग, जानिए कैसे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप