Gurugram: गांव के मकान में चारपाई पर लालटेन गिरने से नवजात शिशु की मौत

गुरुग्राम से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई है। दरअसल, पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुरुग्राम जिले के घाटा गांव में एक बिस्तर पर लालटेन गिरने से एक शिशु की मौत हो गई। आपको बता दें कि घटना के समय बच्चा बिस्तर पर सो रहा था।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर के रहने वाला परिवार घाटा गांव में किराए के मकान में रहता है। हादसे के समय मौजूद दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिता सतीश काम के कारण में बाहर गए हुए थे। वहीं, शिशु की मां अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने चली गई थी। आपको बता दें कि हादसे के समय घर में सो रहा बच्चा एकदम अकेला था।
शिशु की मां ने घर को बाहर से बंद कर दिया था। इस दौरान घर में बने मंदिर में जलता हुआ लालटेन खाट पर गिर गया। इस कारण से आग लग गई। मकान मालिक और पड़ोसियों को आग लगने की ख़बर तब मिली जब बच्चे के रोने की आवाज़ आई। मौक़े पर पहुंचकर इस बात की जानकारी मिली की घर से धूआं निकल रहा है।
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, बच्चे को नहीं बचाया जा सका। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।