NSC बैठक में भारत की एयरस्ट्राइक के खिलाफ पाक सेना ने मांगी खुली छूट, शहबाज ने दी हरी झंडी, बोले- आर्मी को पूरा अधिकार

India Strikes in Pakistan :

भारत की एयर स्ट्राइक के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने मांगी जवाबी कार्रवाई की इजाजत

Share

India Strikes in Pakistan : भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया। जिसको लेकर पाकिस्तान में बुधवार को हाई लेवल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारतीय एयरस्ट्राइक पर चर्चा हुई।

PAK सेना ने मांगी जवाबी कार्रवाई की इजाजत

भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग की अध्यक्षता शहबाज शरीफ ने खुद की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, प्रांतीय मुख्यमंत्रियों, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग दो घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें भारत की एयरस्ट्राइक और पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मीटिंग के दौरान पाकिस्तान सेना ने जवाबी कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी। इस पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना को “पूरी छूट” देने की घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना को स्थिति के अनुसार आवश्यक कदम उठाने का पूरा अधिकार है।

भारत के एयरस्ट्राइक से डरा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने पूराना रवैया अपनाते हुए हर बार की तरह एक बार फिर कहा कि उसके क्षेत्र में आतंकवादी शिविर मौजूद नहीं हैं। पाकिस्तान ने दोहराया कि हमने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जांच की मांग की थी। भारत के एयरस्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने एक बार फिर कहा कि वह शांति चाहता है।

बता दें कि भारत की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई के कुछ घंटों के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान दोनों देशों के बीच के तनाव को खत्म करने के लिए तैयार है। हालांकि, आसिफ ने यह दावा किया है कि पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, लेकिन भारत ने इस दावे को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है।

भारत ने दिखाई रणनीतिक संयम

वहीं भारत के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि हमारी कार्रवाई सीमित, संतुलित और गैर-उकसावे वाली थी। हमने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया। रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लक्ष्य और हमले के तरीके का चयन करते हुए काफी संयम दिखाया। मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्रवाई का उद्देश्य केवल आतंकी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था, न कि संघर्ष को और बढ़ाना।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला, माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को किया स्वाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *