स्वतंत्रता दिवस: फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से दिल्ली-नोएडा में लगा जाम, DMRC ने पार्किंग ठेकेदारों को जारी किए निर्देश

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली के कई इलाकों को बंद कर दिया गया है। 15 अगस्त समारोह की वजह से लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ट्रैफिक में बदलाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में जाम की स्थिति बन गईं है। दिल्ली-नोएडा में वाहनों के प्रवेश वर्जित होने से चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा रहा। दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके को सुबह 4 से 10 बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो का निर्देश
दिल्ली मेट्रो ने पार्किंग ठेकेदारों को 14 अगस्त की सुबह से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक पार्किंग सुविधाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कोई भी वाहन पार्किंग से न तो बाहर जा सकता है और न ही अंदर आ सकता है।
15 अगस्त को कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस के अनुसार 15 अगस्त सुबह 4 से 10 बजे तक कुछ मार्ग बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार ने 15 अगस्त को बंद रहने वाले रास्तों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छात्ता रेल चौक तक, SP मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक, चांदनी चौक रोड फाउंटेन से रेड फोर्ड चौक तक, निषाद राज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, लिंक रोड एस्प्लेडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड राजघाट से ISBT तक और बाहरी रिंग रोड ISBT से IP फ्लाईओवर, लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छात्ता रेल चौक तक, निषाद मार्ग भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।