सीएम नीतीश ने किया डॉ. सच्चिदानंद की प्रतिमा और लोहिया पथ चक्र का लोकार्पण

Inauguration Of the Statue

Inauguration Of the Statue

Share

Inauguration Of the Statue: डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की जयंती के अवसर पर राधिका सिन्हा इंस्टीच्यूट एवं सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी परिसर में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का राधिका सिन्हा इंस्टीच्यूट एवं सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी परिसर में लोकार्पण किया।

Inauguration Of the Statue: परिवहन मंत्री शीला कुमारी सहित अन्य मंत्री भी मौजूद

उन्होंने डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

पौधे रोपने और सोलर प्लेट लगाने के निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और उसका निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आस-पास पौधा रोपण कराएं और ऊँची जगहों पर सोलर प्लेट भी लगवाएं। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: विकास भवनः सीएम नीतीश कुमार ने किया नए चतुर्थ तल का उद्घाटन