हिजाब न पहनने पर ईरान में मिली एक महिला को 74 कोड़ो की तो दूसरी को 2 साल जेल की सजा…

सभी देशों के कानून अलग-अलग हैं। किसी भी गलती के लिए क्या सजा दी जाती है उसका तरिका भी अलग है। उसकी में से एक है ईरान जहां हिजाब न पहनने पर महिलाओं को बड़ी क्रूरतापूर्ण सजा दी जाती है। हाल ही में ईरान में एक महिला के हिजाब न पहनने पर उसे 74 कोड़ो की सजा सुनाई गई और दूसरी महिला को 2 साल की जेल हो गई।
ईरान में हिजाब न पहनने पर सजा
दरअसल, ईरान में पहले से ही हिज़ाब न पहनने पर महिलाओं को सजा दी जाती थी लेकिन अब उसे और भी सख्त कर दिया गया है। नये कानून के तहत अगर कोई महिला हिजाब नहीं पहनती है तो उसे 10 साल की जेल हो सकती है। इसके साथ ही जो इसका उल्लंघन करता है तो उसे 3 से 6 लाख का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
74 कोड़ो की सजा
हाल की ख़बर पर अगर नज़र डालें तो ईरान की अदालत ने दो महिलाओं को इसी मामले में सजा सुनाई है। नियम उल्लंघन करने पर एक महिला जो राया हेशमती हैं उन्हें 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई है। बता दें, रोया हेशमती हिजाब की मुखर आलोचक रहीं हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। इतना ही नहीं सजा मिलने के बाद जब रोया कोड़े खाने के लिए पहुंची तो वहां उन्होंने अपना हिजाब फिर से उतार दिया, जिसे देख कर वहां मौजूद अधिकार और भी ज्यादा भड़क गये। रोया हेशमती के ऐसा करने पर अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी भी दी।
रोया हेशमती ने बताई अपनी आपबिती
अधिकारी ने गुस्से में रोया से कहां की तुम अपना दुपट्टा अपने सर पर रखो नहीं तो तुम्हें बहुत भारी पड़ेगा। इसके जवाब में रोया ने कहा की इसी बात की सजा मिली है मुझे तो मारो मुझे कोड़े। रोया ने ये भी बताया की अधिकारी ने उन्हें धमकी भी दी की मैं तुम्हारे लिए अलग से मामला खोलूंगा और फिर उन्हें अनगिनत कोड़े मारे गये।