‘वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बंटने’, सिलेंडर के दाम घटने पर बोले खड़गे

केंद्र की मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए घटा दिए हैं। सरकार के इस फैसले को रक्षा बंधन का तोहफा माना जा रहा है। इस तोहफे के फोकस पर महिलाएं हैं जी हां वो महिलाएं जो बीजेपी की कोर वोटर हैं। यूं तो मोदी सरकार के इस फैसले को महंगाई से बेहाल लोगों के लिए राहत के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर इस कदम के सियासी मायने भी पढ़ने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि सिलेंडर के दाम में हुई कटौती पर सियासत तेज हो गई है।
दरअसल मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में ओनम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपए सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया गया। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। जहां एक तरफ बीजेपी नेता एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों के दामों में हुई कटौती को तोहफा बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता कह रहे हैं कि मोदी सरकार को चुनाव का डर सता रहा है। इसलिए सिलेंडर की कीमतें घटाई गई हैं।
“जब वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बटने”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफ़े लगे बटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली, निर्दयी मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है। साढ़े 9 सालों तक 400 का #LPG सिलेंडर, 1100 में बेच कर, आम आदमी की ज़िंदगी तबाह करते रहे, तब कोई “स्नेह भेंट” की याद क्यों नहीं आई ?’
9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप”
खड़गे ने आगे लिखा कि ‘भाजपा सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद “चुनावी लॉलीपॉप” थमाने से काम नहीं चलेगा।आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे। भाजपा लागू कमरतोड़ महँगाई का मुक़ाबला करने के लिए, कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में ग़रीबों के लिए केवल 500 का सिलेंडर करने वाली है।कई राज्य, जैसे राजस्थान, इसे लागू भी कर चुके हैं।’
‘INDIA से डर अच्छा है’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ये जान लें कि 2024 में देश की परेशान जनता के ग़ुस्से को 200 की सब्सिडी से कम नहीं किया जा सकता। INDIA से डर अच्छा है, मोदी जी! जनता ने मन बना लिया है। महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को Exit Door दिखाना ही एकमात्र विकल्प है।